India vs England 2nd T20: Raina Breaks his Own record of most T20 runs in a year | वनइंडिया हिंदी

2018-07-07 95

Suresh Raina is the king of T20 Cricket. Raina has scored nearly 5000 runs in IPL.Also, He is About to touch the landmark of 1500 T20 International runs. Raina has been very Consistent in shorter format,especially in 2018. Suresh Raina has broken one of his Own record for scoring most T20 Runs in a Year.

इस बात में कोई दोराय नहीं कि सुरेश रैना टी20 फोर्मेट के असली किंग हैं. टी20 क्रिकेट में सुरेश रैना की तूती बोलती है. आईपीएल में रैना लगभग 5000 रन बनाने से कुछ ही रन दूर हैं. तो वहीं, भारत के लिए भी सुरेश रैना 1500 रन बनाने के करीब पहुँच चुके हैं. टी20 क्रिकेट में रैना का बल्ला कभी खामोश होते हुए दर्शकों ने नहीं देखा है. वह जब भी मैदान में बैटिंग करने के लिए आते हैं. अक्सर, कुछ बेहतरीन पारियां खेलकर ही वापस पवेलियन लौटते हैं. साल 2018 अब तक सुरेश रैना के लिए शानदार रहा है. पहले तो उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई. फिर आईपीएल में बल्ले से बड़ा धमाका किया. इस साल रैना अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है. हालाँकि, ये बड़ा रिकॉर्ड उनका ही है. दरअसल, इस साल सुरेश रैना ने अब तक टी20 क्रिकेट में 1044 रन बना चुके हैं. जबकि साल 2010 में रैना ने 1042 रन बनाए थे. और ये उनका टी20 में सबसे ज्यादा रन था.